About Us
हमारा परिचय
“काव्य प्रहर” साहित्यिक संस्था का लक्ष्य साहित्य सेवा से जुड़े सभी सम्मानित लोगों को एक साथ जोड़ने का एक छोटा सा प्रयास है। नवांकुरों को एक मंच उपलब्ध कराना है जहाँ वो अपनी रचना को लिखित, मौख़िक व वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। मंच से जुड़े अनुभवी व वरिष्ठ कलमकार नवांकुरों का मार्गदर्शन कर उन्हें प्रोत्साहित करते हैं। बेहतर प्रदर्शन करने वाले कलमकरों को सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाता है। वस्तुतः संस्था का लक्ष्य साहित्यिक क्षेत्र में नई पौध को तैयार करना है।